व्हिस्की पानी मिलाकर पीनी चाहिए या नीट?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भारत में शराब पीते समय आमतौर पर पानी, सोडा, कोल्ड ड्रिंक मिलाने का चलन है

Image Source: pexels

वहीं भारत में व्हिस्की सबसे ज्यादा बिकने वाली शराब है

Image Source: pexels

कई लोग व्हिस्की में भी पानी, सोडा या कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में आइए जानते हैं कि व्हिस्की पानी मिलाकर पीनी चाहिए या नीट

Image Source: pexels

व्हिस्की पानी मिलाकर नहीं बल्कि नीट पीनी चाहिए

Image Source: pexels

व्हिस्की का असली टेस्ट तभी मिलता है जब उसे नीट पिया जाता है

Image Source: pexels

विदेशों में भी लोग बिना किसी मिलावट के नीट व्हिस्की पीते हैं, क्योंकि इससे व्हिस्की का असली टेस्ट सही तरीके से मिलता है

Image Source: pexels

इसके अलावा ज्यादा मिलावट से व्हिस्की आपके शरीर पर गलत तरह से असर कर सकती है

Image Source: pexels

वहीं अब भारत में भी सिंगल मॉल्ट व्हिस्की के लिए खास पानी बिकने लगा है, जो शराब का टेस्ट और बेहतर करता है

Image Source: pexels