भारत की पहली महिला पायलट का नाम जानते हैं आप?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@AmbaPrasadINC

दुनिया भर की महिलाएं मर्दों को पीछे छोड़ती जा रही हैं

Image Source: x/@MPSumedhanand

ऐसी ही एक महिला है सरला ठकराल जो भारत की पहली महिला पायलट थीं

Image Source: x/@swapnilugale999

सरला साड़ी पहन कर विमान को उड़ाया करती थीं

Image Source: x/@KumariDiya

बता दें कि सरला ठकराल ने जोधपुर में एक फलाइंग क्लब में ट्रेनिंग ली थी

Image Source: x/@Deepak11115596

इसके बाद 1936 में उन्होंने सोलो फलाइट के साथ अपनी पहली उड़ान भरी थी

Image Source: x/@AmbaPrasadINC

हालांकि इसके बाद 1000 घंटों की उड़ान पूरी कर उन्हें एयरमेल लाइसेंस मिला था

Image Source: x/@MPSumedhanand

दरअसल सरला ठकराल को मति नाम से पुकारा जाता था

Image Source: x/@swapnilugale999

उन्होंने 1936 में 21 वर्ष की उम्र में ही विमान का लाइसेंस पा लिया था

Image Source: x/@KumariDiya

जैसे ही उन्हें यह लाईसेंस मिला उन्होंने एक जिप्सी मोठ को अकेले उड़या था

Image Source: x/@Deepak11115596