भारत में कहां है शनिदेव के फेमस मंदिर

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media

देश के अलग अलग राज्यों में कई विशाल और फेमस शनि मंदिर हैं

Image Source: social media

इसमें पहला नाम महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर का नाम आता है

Image Source: social media

यह भारत का सबसे प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर है यह मंदिर सिर्फ देश में ही नहीं दुनियाभर में फेमस है

Image Source: social media

इस मंदिर की खास बात यह है कि शनिदेव की मूर्ति बिना किसी छत के खुले आसमान के नीचे स्थापित है

Image Source: social media

यह मंदिर बिना दरवाजों वाले गांव के रूप में भी प्रसिद्ध है लोग मानते हैं कि शनिदेव की कृपा से चोरी नहीं होती

Image Source: social media

इस लिस्ट में दूसरा नाम दिल्ली के महरौली में स्थित शनि तीर्थ क्षेत्र, असोला, फतेहपुर बेरी मंदिर का है

Image Source: social media

यहां शनिदेव की सबसे बड़ी मूर्ति है जो अष्टधातुओं से बनी है यहां भारी संख्या में भक्त आते हैं

Image Source: social media

इसके अलावा शनि मंदिर, इंदौर, शनिचरा मंदिर, मुरैना, शनि मंदिर, तिरुनल्लर भी फेमस मंदिर हैं

Image Source: social media

इन मंदिरों में भक्त ग्रह दोषों से मुक्ति के लिए पूजा-अर्चना करने जाते हैं

Image Source: social media