दुनिया की सबसे तेज बुलेट ट्रेन चीन में चलती है

इस ट्रेन का नाम शंघाई मैग्लेव है

शंघाई मैग्लेव ट्रेन को जर्मन टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया गया है

यह ट्रेन शंघाई पोडॉन्ग एयरपोर्ट से लॉन्गयॉन्ग रोड स्टेशन तक जाती है

इस ट्रेन की स्पीड 460 किलोमीटर प्रति घंटा है

ट्रेन की इतनी स्पीड होने के बावजूद भी ट्रेन के अंदर का सामान गिरता नहीं है

चीन एक ऐसी ट्रेन पर भी काम कर रहा है

जिस ट्रेन की स्पीड 600 किलोमीटर प्रति घंटा हो

फिलहाल भारत में भी बुलेट ट्रेन पर काम चल रहा है

भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेन की स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.