अबू कताल से पहले पाकिस्तान में किन-किन आतंकवादियों की हो चुकी हत्या?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Abpliveai

पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों को अज्ञात हमलावर चुन चुन कर मार रहे हैं

Image Source: Abpliveai

16 मार्च को हाफिज सईद के भतीजे अबू कताल को अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया

Image Source: Abpliveai

चलिए आपको बताते हैं कि अबू कताल से पहले पाकिस्तान में किन-किन आतंकवादियों की हो चुकी हत्या

Image Source: Abpliveai

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक दर्जन भर से ज्यादा आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है

Image Source: Abpliveai

इसमें शाहिद लतीफ जो पठानकोट एयरबेस हमले में शामिल था उसको सियालकोट में मारा गया था

Image Source: Abpliveai

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े मुहम्मद रियाज को सितंबर 2023 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मारा गया था

Image Source: Abpliveai

खालिस्तानी आतंकवादी सुखदूल सिंह की हत्या भी 21 सितंबर 2023 को पाकिस्तान में हुई थी

Image Source: Abpliveai

अबू कासिम कश्मीरी जो लश्कर-ए-तैयबा का यह शीर्ष कमांडर था उसको भी अज्ञात हमलावरों ने मारा था

Image Source: Abpliveai

इसके अलावा इसमें अय्याज अहमद अहंगार, सैय्यद खालिद रजा और सरदार हुसैन अरायन जैसे आतंकवादियों का नाम है

Image Source: Abpliveai