पाकिस्तान में किस जगह की रहने वाली है सीमा हैदर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@Nagendr84607217

भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम का बदला लेने के लिए सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी है

Image Source: PTI

तो वहीं भारत ने पाकिस्तान के वीजा भी कैंसल कर दिए हैं

Image Source: PTI

भारत ने सभी पाकिस्तानियों को 26 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया था

Image Source: PTI

वहीं पाकिस्तान से आई सीमा हैदर जो अपने प्यार के खातिर भारत आई थी, उनके लिए भी मुसीबत खड़ी हो गई है

Image Source: x/@Bolo_WaQar

सीमा हैदर का कहना है कि वो हमेशा के लिए भारत में ही रहना चाहती है, क्योंकि उनका पति यहां रहता है

Image Source: x/@MahendrMahii

ऐसे में आइए चलिए जानते हैं कि सीमा हैदर पाकिस्तान में किस जगह की रहने वाली हैं

Image Source: x/@ManglamMis67977

सीमा हैदर पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से भारत आकर रह रही थी

Image Source: x/@randomsena

सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते से गैरकानूनी तरह से भारत के अंदर आई थी

Image Source: x/@sin19888675

दरअसल सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है

Image Source: ABP LIVE AI