वैज्ञानिकों का मानना है कि पृथ्वी 8 लेयर में सुरक्षित थी

जिसमें से सात लेयर खत्म हो गए हैं

अब आखिरी लेयर यानी क्लाइमेट ही इसकी रक्षा कर रही है

पृथ्वी की जलवायु बिगड़ रही है जिससे 8वी लेयर भी समाप्ति की ओर है

हवा, मिट्टी, पानी, जैव विविधता ये सभी हमारी और पृथ्वी की सुरक्षा का काम करते हैं

रिसर्च के मुताबिक, इन सभी में अब जहर का लेवल काफी ज्यादा हो चुका है

इसी जहरीले होते वातावरण से धरती का पर्यावरण खतरे में पड़ गया है

अब इसका सीधा असर इंसानों की जिंदगी पर पड़ने लगा है

वैज्ञानिकों के लिए पृथ्वी का बढ़ता तापमान सबसे ज्यादा चिंता का विषय है

पृथ्वी का बढ़ता तापमान पृथ्वी के लिए खतरा बताया जाता है