इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड से कितनी कमाई करते हैं समय रैना?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @maisamayhoon

कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर कॉमेडियन समय रैना का नाम विवादों में घिरा हुआ है

Image Source: @maisamayhoon

उनके शो के लेटेस्ट एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा के आपत्तिजनक कमेंट को लेकर बवाल मचा हुआ है

Image Source: @maisamayhoon

जिसके चलते इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है

Image Source: @maisamayhoon

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि समय रैना इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड से कितनी कमाई करते हैं

Image Source: @maisamayhoon

समय रैना एक स्टैंडअप कॉमेडियन के साथ ही यूट्यूबर भी है

Image Source: @maisamayhoon

वह कॉमिकस्तान सीजन 2 के विनर भी रह चुके हैं

Image Source: @maisamayhoon

वहीं इनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है

Image Source: @maisamayhoon

इंफ्लूएंसर आयुष्मान पंडिता के अनुसार समय रैना इस शो से हर महीने करीब 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं

Image Source: @maisamayhoon

इसके अलावा समय रैना की कुल नेटवर्थ लगभग 140 करोड़ रुपये के आस-पास है

Image Source: @maisamayhoon