भारत में मानसून का मौसम बस कुछ दिनों में आने वाला है

इस मौसम में सांप खाना ढूंढने के लिए अपने बिलों से बाहर निकलते हैं

कई बार सांप घूमते-घूमते घरों में भी घूस जाते हैं

जानिए कैसे सांपों को घर में आने से रोक सकते हैं

इसके लिए आप घर के आस-पास सर्पगंधा के पेड़ लगा सकते हैं

स्नेक प्लांट, गेंदे का फूल या लेमन ग्रास का पौधा भी लगा सकते हैं

इन पौधों से सांप दूरी बनाते हैं लेकिन सभी सांप इनसे नहीं भागते

तुलसी और पुदीने के पत्तों का धुआं करने से सांप दूर भागते हैं

मानसून के मौसम में घर के आसपास कूड़ा न जमा होने दे

लकड़ी, ईटों का ढेर भी जमा न करें, कई बार सांप यहां बस जाते हैं