मक्का तक जाने वाली सफरावादी गुफा क्यों है खास?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

इस्लाम में सबसे पवित्र स्थान मक्का को माना जाता है

Image Source: pexels

मक्का सऊदी अरब में स्थित एक शहर है, जहां हर साल हजारों मुस्लिम हज करने जाते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में मक्का तक जाने वाली सफरावादी गुफा के बारे में भी आपने काफी सुना होगा

Image Source: pexels

इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर स्थित एक गुफा को मक्का जाने का गुप्त मार्ग माना जाता है

Image Source: pexels

पश्चिमी जावा के तसिकमालय की इस गुफा को सफरवादी गुफा के नाम से जाना जाता है

Image Source: pexels

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस गुफा से मक्का तक की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे में पूरी की जा सकती है

Image Source: pexels

इसके अलावा लोगों का मानना है कि 17वीं सदी के इस्लामिक स्कॉलर शेख अब्दुल मुहई ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर इस रास्ते से मक्का की यात्रा की थी

Image Source: pexels

सफरवादी गुफा 284 मीटर लंबी है और इसमें दो एंट्री प्वाइंट हैं

Image Source: pexels

इन कारणों से मक्का तक जाने वाली सफरावादी गुफा को खास माना जाता है और यहां पर सैकड़ों लोग रोजाना आते हैं

Image Source: pexels