तालिबान सरकार को क्या मानता है चीन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को रूस ने आधिकारिक तौर पर मान्यता दे दी है

Image Source: pti

तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला रूस पहला देश बन गया है

Image Source: pti

कई अन्य देशों की राजधानियों में तालिबान के राजदूत है लेकिन उन्होंने तालिबान को आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं दी है

Image Source: pti

ऐसे में चलिए अब आपको बताते है कि तालिबान सरकार को चीन क्या मानता है?

Image Source: pti

जिस तरह से अन्य देशों की राजधानियों में तालिबान के राजदूत है वैसे ही चीन में भी तालिबानी राजदूत है

Image Source: social media\X

चीन में तालिबान के राजदूत नियुक्त करने के फैसले को पहले तालिबान को मान्यता देने की दिशा में कदम बताया जा रहा था

Image Source: social media\X

लेकिन फिर भी चीन ने तालिबान को आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं दी है

Image Source: social media\X

हालांकि चीन में तालिबानी अधिकारी को अफगान के राजदूत के तौर मान्यता देना तालिबानी सरकार के लिए बड़ी बात थी

Image Source: pexels

राजदूत को मान्यता देने के बाद चीन की अफगानिस्तान एंबेसी में तालिबानी लोग ही देश का प्रतिनिधि के रूप में जाने जाते हैं

Image Source: pexels