रूह अफजा पर कब-कब हो चुका विवाद?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Abpliveai

देश का मशहूर शरबत ब्रांड रूह अफजा कई बार विवादों में फंस चुका है

Image Source: Abpliveai

2015 से 2017 के दौरान रूह अफजा बनाने वाला हमदर्द बोर्ड पारिवारिक विवाद में फंसा था

Image Source: Abpliveai

2015 में हमदर्द बोर्ड के सदस्य अब्दुल मोईद का निधन हो गया, जिसके बाद अब्दुल माजिद ने बोर्ड की बागडोर संभाली

Image Source: Abpliveai

2017 में बोर्ड के एक अन्य सदस्य हम्माद अहमद ने कोर्ट में केस किया और फैसला उनके हक में आया

Image Source: Abpliveai

इस विवाद की वजह से 2019 के दौरान रूह अफजा का प्रॉडक्शन प्रभावित हुआ और बाजार में इसकी कमी देखी गई

Image Source: Abpliveai

2020 से 2022 के दौरान दिल अफजा शरबत की वजह से रूह अफजा सुर्खियों में रहा

Image Source: Abpliveai

दरअसल, दिल अफजा की बोतल और ब्रांडिंग देखने में बिल्कुल रूह अफजा जैसी थी

Image Source: Abpliveai

हाई कोर्ट ने इस मामले में रूह अफजा को राहत दी थी

Image Source: Abpliveai

इसके बाद 2022 में कंपनी के मानेसर प्लांट में हिंदू आरक्षण के मसले को लेकर कथित तौर पर विवाद हुआ था

Image Source: Abpliveai