नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति में क्या होगा प्रधानमंत्री का रोल?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने 12 अप्रैल को अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के नाम की सिफारिश की थी

Image Source: x@BaapofOption

इसमें उन्होंने जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई के नाम को आगे किया है

Image Source: x/@GuraniManoj

कहा जा रहा है कि रामकृष्ण गवई 14 मई को सीजेआई की शपथ ले सकते हैं

Image Source: x/@adityajakki

ऐसे में चलिए जानते हैं कि नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति में प्रधानमंत्री का क्या रोल होता है

Image Source: PTI

एमओपी के अनुसार भारत के चीफ जस्टिस की सिफारिश मिलने के बाद यह सिफारिश प्रधानमंत्री के पास जाती है

Image Source: x/@BaapofOption

तो वहीं प्रधानमंत्री तक यह सिफारिश प्रोटोकॉल के तहत न्याय मंत्री प्रेजेंट करते हैं

Image Source: PTI

इस नियुक्ति में प्रधानमंत्री ही राष्ट्रपति को आगे अपना सजेशन देते हैं

Image Source: PTI

हालांकि नए सीजेआई की नियुक्ति का आखिरी फैसला टेक्निकली सेंट्रल गवर्नमेंट के पास होता है

Image Source: PTI

ज्यादातर केंद्र की तरफ से उसे ही नया चीफ जस्टिस बनाया जाता है, जिसकी सिफारिश मौजूदा चीफ जस्टिस करते हैं

Image Source: x/@MunishBhardwaj