दिल्ली में यमुना के अलावा कभी बहती थी यह नदी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

बीते कुछ दिनों से जबरदस्त बारिश के चलते दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है

Image Source: pexels

यमुना नदी को दिल्ली की जीवन रेखा भी माना जाता है

Image Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में पहले यमुना के अलावा एक और नदी भी बहती थी

Image Source: pexels

दरअसल, दिल्ली में एक समय पर साहिबी नाम की नदी भी बहती थी

Image Source: pexels

साबी नाम से जानी जाने वाली ये नदी राजस्थान के अरावली पर्वतों में जयपुर के पास साई नदी के रूप में शुरू होती थी

Image Source: pexels

ये नदी हरियाणा, रेवीड़ी और गुड़गांव के कुछ हिस्सों से होकर गुजरती थी

Image Source: pexels

अंत में ये दिल्ली में आकर यमुना में मिल जाती थी

Image Source: pexels

साथ ही आज का नजफगढ़ नाला कभी इसकी सहायक धारा हुआ करता था

Image Source: pexels

लेकिन दिन-ब-दिन बढ़ते प्रदूषण और अतिक्रमण के चलते ये नदी गायब हो गई

Image Source: pexels