कौन है दुबई का सबसे अमीर शख्स?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Socialmedia/X

दुनियाभर में दुबई अपने अत्याधुनिक विकास और रईसी के लिए जाना जाता है

Image Source: Freepik

दुबई की अमीरी और रईसी का नाम सुनते ही, हमारे दिमाग में शेखों का चेहरा सामने आ जाता है

Image Source: Freepik

हालांकि दुबई का सबसे अमीर इंसान कोई शेख नहीं, बल्कि एक चीनी मूल के कनाडाई व्यवसायी हैं

Image Source: Socialmedia/X

आइए जानते हैं कौन है वो व्यवसायी, जो है दुबई का सबसे अमीर इंसान

Image Source: Socialmedia/X

दुबई के सबसे अमीर शख्स चांगपेंग झाओ हैं, इन्हें सीजेड के नाम से भी जाना जाता है

Image Source: Socialmedia/X

ये दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सेंज बिनेंस के फाउंडर और पूर्व सीईओ हैं

Image Source: Socialmedia/X

2017 में चांगपेंग ने बिनेंस की स्थापना की, उनके पास इस एक्सेंज का 90 प्रतिशत हिस्सा है

Image Source: Socialmedia/X

नवंबर 2023 में झाओ ने अमेरिकी सरकार से समझौते के तहत बिनेंस के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया

Image Source: Socialmedia/X

फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार चांगपेंग झाओ दुनिया के 24वें सबसे अमीर शख्स हैं

Image Source: Socialmedia/X