किस धर्म के होते हैं हूती विद्रोही?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

यमन के हूती समूह ने अमेरिकी विमानवाहक पोत और इजरायली सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए है

Image Source: pti

जिसके बाद अमेरिका ने भी यमन की राजधानी सना में एक आवासीय इमारत पर हमले किया

Image Source: pti

वहीं डॉनाल्ड ट्रंप ने भी धमकी भी दी की अगर हूती समूह हमले जारी रखते हैं तो उन्हें पूरी तरह नष्ट कर दिया जाएगा

Image Source: pti

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि हूती विद्रोही किस धर्म से आते हैं

Image Source: pexels

हूती विद्रोही इस्लाम के जायदी शिया वर्ग से आते हैं

Image Source: pexels

वहीं हूती विद्रोहियों को जादियाह भी कहा जाता है

Image Source: pexels

जायदी शिया वर्ग का मत और सिद्धांत दूसरे वर्ग के मुसलमान से काफी अलग माना जाता है

Image Source: pexels

शिया वर्ग के मुस्लिम मुख्य तौर पर ईरान और इराक में प्रभुत्व रखते हैं

Image Source: pexels

वहीं जादियाह समुदाय ने यह नाम जायद बिन अली से लिया है, जो मोहम्मद के चचेरे भाई माने जाते हैं

Image Source: pexels