हाथी चींटी से क्यों डरता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हाथी को वो जानवर माना जाता है जो मनुष्‍यों के प्रति वफादार और उनके बेहद करीब होता है

Image Source: pexels

हाथी दिखने में जितने प्यारे दिखते हैं, शारीरिक क्षमता के मामले खतरनाक होते हैं

Image Source: pexels

लेकिन आपने भी बचपन से ही सुना होगा कि हाथी चींटी से डरता है

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि हाथी चींटी से क्यों डरता है

Image Source: pexels

एक रिसर्च के अनुसार हाथी पेड़ की उन शाखाओं को छुआ तक नहीं जिस पर चींटियां होती है

Image Source: pexels

दरअसल हाथियों को चींटियों की गंध आ जाती थी

Image Source: pexels

हाथी की चमड़ी लगभग एक इंच तक मोटी होती है लेकिन त्वचा बहुत संवेदनशील होती है

Image Source: pexels

चींटियों की गंध से ही हाथी को पता चल जाता है कि चीटियां उनके लिए खतरनाक हो सकती है

Image Source: pexels

हाथियों को इस बात का डर होता है कि उनके सूंड में चींटियां घुसकर उन्हें काट सकती है

Image Source: pexels