एक आंख कवर करके क्यों रखते थे समुद्री डाकू?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: piaxabay

आपने अक्सर फिल्मों और कहानियों में समुद्री लुटेरों और डाकू को जरूर देखा होगा

Image Source: abp live ai

इन फिल्मों में समुद्री डाकू की एक आंख हमेशा पट्टी से कवर रहती थी

Image Source: piaxabay

ऐसे में आइए जानते हैं कि समुद्री डाकू एक आंख कवर करके क्यों रखते थे

Image Source: piaxabay

समुद्री डाकू अंधेरे में अच्छे से देख पाने के लिए अपनी एक आंख कवर करके रखते थे

Image Source: pexels

समुद्री डाकू को अंधेरे में और लाइट में एक्टिव रहना होता है

Image Source: piaxabay

समुद्री डाकू जहाज में रहते हैं और ऊपर-नीचे आते-जाते रहते हैं, जिसमें उन्हें बार-बार रोशनी और अंधेरे में आना जाना पड़ता है

Image Source: piaxabay

जिसमें अचानक अंधेरे में जाने पर आंख की पुतली बड़ी हो जाती है, ऐसे में समुद्री डाकुओं को एक आंख पर पट्टी लगाने से इसमें मदद मिलती है

Image Source: piaxabay

समुद्री डाकू एक आंख को अंधेरे के लिए और एक आंख को हमेशा रोशनी के लिए तैयार रखते हैं

Image Source: piaxabay

इसके साथ ही समुद्री डाकू अंधेरा खत्म होने पर पट्टी को एक आंख से हटा कर दूसरी आंख पर लगा देते हैं

Image Source: abp live ai