चीन में क्यों मारी गई थी लाखों गौरैया चिड़िया?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और चीन के एक लीडर माओ जेडोंग के समय में चीन में गौरैया सफाया अभियान चलाया गया था

Image Source: pexels

इस अभियान में लाखों गौरैया चिड़िया के घोंसले तोड़े गए और उन्हें मार दिया गया था

Image Source: pexels

दरअसल माओ मानते थे कि मक्खी, मच्छर, चूहों और गौरैया ने देश के पैसों का बड़ा नुकसान किया है

Image Source: pexels

इनमें से कुछ गोदामों में अनाज खाते, कुछ बीमारियां फैलाते तो कुछ खेत को खा डालते है

Image Source: pexels

वहीं गौरैया के बारे में माओ को मानना था कि ये चिड़िया खेतों का आधा अनाज खुद चुग जाती होगी

Image Source: pexels

माओ का यह भी मानना था कि एक गौरैया एक साल में चार किलो तक अनाज खा जाती है

Image Source: pexels

गौरैया चिड़िया को खाने की कमी को दूर करने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए खतरा माना गया था

Image Source: pexels

ऐसे में माओ ने लोगों से कहा कि इसको वे जहां पाएं, वहां मार दें, इस कारण चीन में लाखों गौरैया चिड़िया मारी गई थी

Image Source: pexels

इस अभियान में सिर्फ गौरैया चिड़िया ही नहीं बल्कि मच्छर, चूहों और दूसरी कुछ प्रजातियों को भी मारा गया था

Image Source: pexels