परफ्यूम की दुकान में क्यों रखी जाती है कॉफी बीन्स?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

परफ्यूम का शौक ज्यादातर सभी लोगों को होता है

Image Source: pexels

अक्सर लोग महंगी और अच्छी कंपनियों के परफ्यूम रखना पसंद करते हैं

Image Source: pexels

दुनियाभर में परफ्यूम का लाखों-करोड़ों रुपये का मार्केट है और ज्यादातर लोग ब्रांड देखकर परफ्यूम लेते हैं

Image Source: pexels

लेकिन आपने यह भी देखा होगा कि ज्यादातर परफ्यूम स्टोर पर लोग कॉफी बीन्स रखते हैं

Image Source: pexels

चलिए जानते हैं कि परफ्यूम की दुकान में कॉफी बीन्स क्यों रखी जाती है

Image Source: pexels

परफ्यूम स्टोर पर बहुत सारे परफ्यूम का टेस्ट करने के कारण असली स्मेल नहीं मिल पाती है

Image Source: pexels

ऐसे में कॉफी बीन्स मदद करते हैं क्योंकि कॉफी बीन्स की महक परफ्यूम की पुरानी खुशबू को हटा देती है और उस स्मेल को अब्जॉर्ब्ड कर लेती है

Image Source: pexels

जिससे हम अगला परफ्यूम अच्छे से समैल कर सकते हैं, इसलिए परफ्यूम की अच्छी दुकानों में कॉफी बीन्स जरूर रखे जाते हैं

Image Source: pexels

परफ्यूम की अच्छी खुशबू के कारण आज हर कोई इसका यूज करता ही है

Image Source: pexels