रात में कंबल से क्यों आती है चट-पट की आवाज

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

आपने भी कई बार नोटिस किया होगा कि कंबल चट-पट की आवाज आती है

Image Source: pexels

लेकिन आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है

Image Source: pexels

दरअसल जिस तरह से ढीले तार के हिलने पर खंभे से चिंगारी निकलती है, ठीक ऐसा ही आपके कंबल में होता है

Image Source: pexels

सर्दियों में स्वेटर उतारते समय या कंबल ओठते समय हमारी त्वचा से रगड़ के कारण बाल खड़े हो जाते हैं

Image Source: pexels

इसके बाद कपड़ों में आवेश एकत्रित होने के साथ ही स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी पैदा होती है

Image Source: pexels

वहीं जब कपड़े स्किन के संपर्क में आते हैं तो उस स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी की वजह से स्वेटर निकालते समय करंट पैदा होता है

Image Source: pexels

इस तरह की आवाज सिंथेटिक वूल के स्वेटर या कंबल से ही आती है

Image Source: pexels

इसके अलावा 1752 में अमेरिकी वैज्ञानिक बेन्जामिन फ्रेंकलिन ने यह बताया था कि बिजली कड़कना और कपड़ों में उत्पन्न चिंगारी एक ही घटना है

Image Source: pexels

हालांकि, इस तथ्य के सच होने में 2000 से भी ज्यादा साल लग गए

Image Source: pexels