जमीन पर कब और कैसे पलट जाता है कोई विमान?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

हाल ही में कनाडा के टोरंटो में पीयरसन एयरपोर्ट पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया

Image Source: pixabay

इस विमान का नाम बॉम्बार्डियर सीआरजे 900 था, जिसमें लगभग 80 लोग थे

Image Source: pixabay

लैंडिंग के दौरान रनवे पर तेज हवाएं चल रही थीं, जिसके कारण प्लेन ने अपना नियंत्रण खो दिया और वो पलट गया

Image Source: pixabay

एक विमान पलट जाने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- लैंडिंग के दौरान स्पीड का बहुत तेज होना

Image Source: pixabay

दरअसल जब कोई विमान बहुत तेजी से लैंडिंग करता है तो उसका संतुलन बिगड़ जाता है और विमान पलट सकता है

Image Source: pixabay

विमान पलटने का दूसरा कारण है लैंडिंग गियर का सही से काम न कर पाना

Image Source: pixabay

ऐसी इमरजेंसी सिचुएशन में पायलट के एक गलत फैसले से प्लेन पलट सकता है

Image Source: pixabay

इसका तीसरा कारण तूफान या गीला रनवे भी हो सकता है, जिससे प्लेन का बैलेंस छूट जाता है

Image Source: pixabay

इसके अलावा प्लेन के इंजन में खराबी से भी विमान के पलटने का खतरा बढ़ जाता है

Image Source: pixabay