इलाहबादिया नहीं ये है यूट्यूबर रणवीर का असली सरनेम

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @ranveerallahbadia

मुंबई पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और कॉमेडियन समय रैना पर एफआईआर दर्ज की है

Image Source: @ranveerallahbadia

इन सभी के खिलाफ इंडियाज गॉट लैटेंट में विवादित टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है

जिसके बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है

Image Source: @ranveerallahbadia

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का असली सरनेम क्या है

Image Source: @ranveerallahbadia

रणवीर इलाहाबादिया का असली सरनेम अरोड़ा है

Image Source: @ranveerallahbadia

इसकी जानकारी रणवीर इलाहाबादिया ने खुद कॉमेडियन भारती के पॉडकास्ट में दी थी

Image Source: @ranveerallahbadia

उन्होंने कहा था कि उनकी फैमली मूलरूप से पाकिस्तान से थी

Image Source: @ranveerallahbadia

वहां एजुकेशन फील्ड में सारी फैमिली को टाइटल दिए जाते हैं जिस वजह से रणवीर इलाहाबादिया के परदादा जी को भी इलमवादी टाइटल मिला था

Image Source: @ranveerallahbadia

जो कि भारत आने के बाद इलाहाबादिया हो गया था

Image Source: @ranveerallahbadia