क्या बर्फ के पानी से बुझ जाती है फौजी की प्यास?

बर्फ में कुछ घंटे ही रहना हमारे लिए मुश्किल का काम है

लेकिन भारतीय सेना के जवान माइनस टेम्प्रेचर पर तैनात होते हैं

इतनी ठंड में सर्वाइव कर पाना काफी मुश्किल होता है

खान-पान की बात करें तो उसके लिए भी काफी मेहनत होती है

एक पॉडकास्ट में जवान ने बताया कि पानी की दिक्कत के बारे में बात की

उन्होंने बताया कि आपके चारों ओर पानी होता है लेकिन आप पी नहीं सकते

पानी पीने के लिए खूब सारी बर्फ इकट्ठा करनी पड़ती है

जब इस बर्फ को गर्म किया जाता है तो उसमें से बहुत कम पानी मिलता है

हालांकि, गर्म करने के बाद मिलने वाले इस पानी में कोई स्वाद भी नहीं होता है