-38 डिग्री टेम्प्रेचर में क्या फील करते हैं जवान?

हिमालय की चोटी पर बर्फ के बीच भारतीय सेना देश की सुरक्षा के लिए तैनात होती है

इतनी ऊंचाई पर काम करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि तापमान -38 डिग्री तक गिर जाता है

कभी सोचा है कि भारतीय सेना के जवान इतने कम तापमान में कैसे रहते हैं

बता दें कि सियाचिन ग्लेशियर से लेकर नाथु ला तक जवान हर वक्त तैनात रहते हैं

RAW में जासूस रह चुके लकी बिष्ट ने बताया कि इस मौसम के हिसाब से जवान खुद को ढालते हैं

ठंड इतनी ज्यादा होती है कि सुबह गाड़ियां चलाने के लिए जवानों को रात भर गाड़ी का इंजन स्टार्ट रखना होता है

भीषण ठंड की वजह से गाड़ियों को हर एक घंटे में स्टार्ट किया जाता है

जवानों के पास यह जिम्मेदारी उनकी शिफ्ट टाइमिंग से अलग होती है

उन्हें पूरी रात में ऐसा करीब पांच से छह बार तक करना पड़ता है, जिससे सुबह परेशानी न हो