यहां होती हैं चूहों के साइज की मकड़ियां

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Freepik

ब्राजील के अमेजन जंगलों में कुछ मकड़ियों का साइज चूहों जितना होता है

Image Source: Freepik

गॉलीथ बर्डईटर मकड़ी का वजन लगभग 170 ग्राम तक हो सकता है

Image Source: Freepik

इन मकड़ियों के पैर 30 सेंटीमीटर तक लंबे हो सकते हैं

Image Source: Freepik

ये मकड़ियां पक्षियों, छोटे मैमल और यहां तक कि सांपों का शिकार भी करती हैं

Image Source: Freepik

ये मकड़ियां ज्यादातर रात में शिकार करती हैं

Image Source: Freepik

ये मकड़ियां अपने जाल का उपयोग नहीं करतीं, बल्कि शिकार पर सीधे हमला करती हैं

Image Source: Freepik

इन मकड़ियों का जहर इंसानों के लिए खतरनाक नहीं होता है

Image Source: Freepik

ये मकड़ियां आमतौर पर बड़े पेड़ों की जड़ों या पत्थरों के नीचे छिपे मिलते है

Image Source: Freepik

ये मकड़ियां ज्यादातर घने जंगलों और ट्रॉपिकल रीजन में पाई जाती हैं

Image Source: Freepik