समय रैना या फिर इलाहाबादिया, किसे हो सकती है ज्यादा सजा?
Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @ranveerallahbadia
इंडियाज गॉट लैटेंट शो को लेकर देशभर में जमकर बवाल हो रहा है
Image Source: @ranveerallahbadia
पेरेंट्स की इंटीमेसी वाले फूहड़ जोक पर समय और रणवीर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है
Image Source: @ranveerallahbadia
पुलिस ने अपूर्वा मखीजा से 2 घंटे तक पूछताछ की इसके अलावा आशीश चंचलानी का भी बयान दर्ज किया है
Image Source: SOCIAL MEDIA
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक इंडियाज गॉट लैटेंट शो के 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है
Image Source: @ranveerallahbadia
चलिए आपको बताते हैं कि समय रैना या फिर इलाहाबादिया, किसे हो सकती है ज्यादा सजा
Image Source: @ranveerallahbadia
समय रैना और अन्य पर IT की धारा 67 और इस मामले से जुड़े अन्य BNSS की धारा के तहत एफआईआर दर्ज है
Image Source: @maisamayhoon
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पुलिस इस मामले की जांच BNSS की धारा 173(3)(1) के तहत कर रही है
Image Source: @maisamayhoon
गुवाहटी क्राइम ब्रांच ने बीएनएस 2023 का 79/95/294/296 आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7, 1986 की धारा 4/6 में मामला दर्ज किया गया है
Image Source: @maisamayhoon
जांच पूरी होने के बाद मामला कोर्ट में जाएगा उसके बाद पता चलेगा कि समय रैना या फिर इलाहाबादिया, किसे ज्यादा सजा होगी