रणवीर इलाहाबादिया का 'इलाहाबाद' से क्या है कनेक्शन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @ranveerallahbadia

रणवीर इलाहाबादिया फिर एक बार अपने बयान के लिए सुर्खियों में है

Image Source: @ranveerallahbadia

रिपोर्ट्स के अनुसार उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है

Image Source: @ranveerallahbadia

पैरेंट्स की इंटीमेसी वाले अपने बयान पर रणवीर इलाहाबादिया ने माफी भी मांगी है

Image Source: @ranveerallahbadia

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि रणवीर इलाहाबादिया का क्या 'इलाहाबाद' से है कुछ कनेक्शन

Image Source: @ranveerallahbadia

रणवीर इलाहाबादिया देश के जाने माने यूट्यूबर, पॉडकास्टर और बिजनेसमैन हैं

Image Source: @ranveerallahbadia

रणवीर को मोस्ट स्टाइलिश एंटरप्रेन्योर इन्फ्लुएंसर अवार्ड मिल चुका है

Image Source: @ranveerallahbadia

इलाहाबादिया नाम को लेकर रणवीर ने भारती सिंह के साथ पॉडकास्ट में जवाब दिया था

Image Source: @ranveerallahbadia

उसने कहा था कि उसका परिवार पाकिस्तान से था वहां इसके परिवार के किसी व्यक्ति को इलमवादी का टाइटल दिया गया था

Image Source: @ranveerallahbadia

पाकिस्तान से भारत आने के बाद इलमवादी टाइटल इलाहाबादी हो गया उनका इलाहाबाद शहर से कोई संबंध नहीं है

Image Source: @ranveerallahbadia