जिन मुफ्ती कवी से शादी करने जा रहीं राखी सावंत, वह कितने निकाह कर चुके?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

राखी सावंत किसी ने किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं इसबार अपनी शादी को लेकर हैं

Image Source: PTI

दो शादी करने के बाद राखी सावंत तीसरी बार निकाह करने की तैयारी कर रही हैं

Image Source: @rakhisawant2511

58 साल के पाकिस्तानी मुफ्ती अब्दुल कवि, राखी को अपनी बेगम बनाना चाहते हैं

Image Source: social media

राखी ने निकाह के लिए कुछ शर्त रखी थी जिसे मुफ्ती ने मान लिया है और अब तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है

Image Source: @rakhisawant2511

चलिए आपको बताते हैं कि जिन मुफ्ती कवी से शादी करने जा रहीं राखी सावंत, वह कितने निकाह कर चुके

Image Source: social media

मुफ्ती अब्दुल कवि ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि वो मां की इजाजत के बाद राखी से शादी करना चाहेंगे

Image Source: @rakhisawant2511

इसी पॉडकास्ट में मुफ्ती अब्दुल ने अपनी शादियों के बारे में बताया था कि उनकी पहली शादी हो चुकी है

Image Source: social media

मुफ्ती अब्दुल कवि ने पहले से ही एक निकाह किया हुआ है उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है

Image Source: @rakhisawant2511

इससे पहले राखी ने कहा था कि पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान उनसे शादी करना चाहते हैं

Image Source: @rakhisawant2511