भारत में करीब 3000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं

स्टेशनों के बारे में कई चीजें हम सब नहीं जानते हैं

कुछ स्टेशनों के आखिरी में रोड शब्द का यूज किया जाता है

जिसकी एक खास वजह है तो आइए इसे जानते हैं

दरअसल नाम में रोड शब्द जोड़ना लोगों को जानकारी देने के लिए है

इससे पता चलता है कि यह स्टेशन शहर से दूर है

यानी आपको इसी रोड से होते हुए शहर में जाना है

शहर से 100 किमी तक की दूरी के लिए इसे लगाया जाता है

शहरों से दूर स्टेशन होने की वजह रेलवे लाइन बिछाने में दिक्कत है

रांची रोड स्टेशन से रांची शहर 49 किलोमीटर दूर पड़ता है.