किसी चीज को पेटेंट कैसे करवा सकते हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

पेटेंट एक कानूनी अधिकार है, जो किसी व्यक्ति या संस्था को किसी विशेष खोज के लिए दिया जाता है

Image Source: pexels

पेटेंट किसी भी प्रोडक्ट या डिजाइन के लिए दिया जा सकता है, जिससे कोई अन्य आपके आव‍िष्‍कार की नकल ना कर सके

Image Source: pexels

चल‍िए अब आपको बाते हैं क‍ि किसी चीज को पेटेंट कैसे करवा सकते हैं?

Image Source: pexels

अगर आप अपने क‍िसी आव‍िष्‍कार का पेटेंट कराना चाहते हैं तो आविष्कार प्रक्रिया के हर चरण को विवरण और आरेखों के साथ रिकॉर्ड करें

Image Source: pexels

इसके बाद र‍िकॉर्ड पर साइन के साथ डेट डालें और एक प्रोटोटाइप बनाए

Image Source: pexels

इसके साथ ही आपको यह दिखाना होगा कि आविष्कार कारगर है और यह साबित करना होगा कि यह नया है और कॉपी नहीं क‍िया गया

Image Source: pexels

अब आपको यह साबित करना होगा कि आपका आविष्कार दूसरों से कैसे अलग है

Image Source: pexels

यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको यूएसपीटीओ के माध्यम से एक पीपीए आवेदन या एक आरपीए आवेदन तैयार करके प्रस्तुत करना होगा

Image Source: pexels

यह प्रक्रिया पूरी हो जाने पर ही आपके किसी आव‍िष्‍कार पर आपको पेटेंट म‍िल सकता है

Image Source: pexels