कैसे होता है जेसीबी चलाने वाले का ड्राइविंग टेस्ट?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @jcbindialtd

जेसीबी मशीन के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा और इससे जुड़े कई वायरल वीडियो भी देखे होंगे

Image Source: @jcbindialtd

इसके जरिए खुदाई से लेकर निर्माण, भारी सामान उठाने, अवैध बिल्डिंग को गिराने और कई काम किए जाते हैं

Image Source: @jcbindialtd

जेसीबी मशीन को चलाने और ऑपरेट करने के लिए जेसीबी ड्राइवर का सबसे बड़ा रोल होता है

Image Source: @jcbindialtd

वहीं जेसीबी मशीन का ड्राइवर बनने के लिए एक ड्राइविंग टेस्ट पास करना होता है

Image Source: @jcbindialtd

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि जेसीबी चलाने वाले का ड्राइविंग टेस्ट कैसे होता है

Image Source: freepik

जेसीबी ड्राइविंग टेस्ट में जेसीबी मशीन के साथ ड्राइवर को एक खुले मैदान में ले जाया जाता है

Image Source: freepik

जिसके बाद एक क्यूब शैप का कंक्रीट ब्लाक मैदान में डाल दिया जाता है और ड्राइवर को जेसीबी के जरिए इसे उठाने के लिए कहा जाता है

Image Source: freepik

वहीं ड्राइवर जब इस क्यूब को उठाने की कोशिश करता है तो ये आसानी से नहीं उठता है औj आगे की ओर बढ़ जाता है

Image Source: freepik

ऐसे में जेसीबी ड्राइवर को मशीन को ऑपरेट करते हुए अपने आईक्यू का यूज करके इसे उठाना होता है

Image Source: freepik

इसके बाद जो ड्राइवर कंक्रीट के क्यूब को उठाकर इस टेस्ट में पास हो जाते हैं, वह जेसीबी मशीन के ड्राइवर बन जाते हैं

Image Source: freepik