एक ही गोत्र में शादी करने से क्या दिक्कतें हो सकती हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

हिंदू धर्म में एक ही गोत्र में शादी नहीं कराई जाती है

Image Source: PEXELS

चलिए आपको बताते हैं कि एक ही गोत्र में शादी करने से क्या दिक्कतें हो सकती हैं

Image Source: PEXELS

एक ही गोत्र में शादी न कराने के पीछे धार्मिक, वैज्ञानिक और सामाजिक कारण बताए जाते हैं

Image Source: PEXELS

हिंदू धर्म में एक गोत्र का मतलब होता है कि पूर्वज एक ही परिवार से थे

Image Source: PEXELS

इसलिए गोत्र एक जैसे निकलने पर लड़का-लड़की एक तरह से भाई बहन हो जाते हैं

Image Source: PEXELS

अगर एक ही गोत्र में शादी होती है तो जेनेटिक बीमारियों के बढ़ने की संभावना होती है

Image Source: PEXELS

कपल्स को बच्चा होने में दिक्कत होती है और बच्चा हो तो उसे कई तरह की बीमारियां होने की संभावना रहती है

Image Source: PEXELS

मेडिकल साइंस में भी निकट संबंधियों में विवाह को सही नहीं माना जाता

Image Source: PEXELS

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एक गोत्र में शादी करने से वंश पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है

Image Source: PEXELS