पोप फ्रांसिस ने क्यों धोए थे मुस्लिमों के पांव?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है आज 21 अप्रैल को पोप ने 88 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली थी

Image Source: pti

2013 में पोप फ्रांसिस रोमन कैथोलिक चर्च के 266वें पोप बने थे

Image Source: pti

माना जाता है कि पोप बनने के कुछ ही समय बाद फ्रांसिस ने मुस्लिमाें के पैर धोएं थे

Image Source: pti

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि पोप फ्रांसिस ने मुस्लिमों के पांव क्यों धोए थे

Image Source: pti

दरअसल 2013 में पोप फ्रांसिस मास ऑफ द लॉर्ड्स सुपर के लिए रोम के कैसल डेल मारमो सुधार गृह गए थे

Image Source: pti

इस सुधार गृह में पोप ने कैदियों के साथ खाना खाया था और उनके पैर धोए थे

Image Source: pti

इन कैदियों में मुसलमान कैदी भी थे जिनके पोप फ्रांसिस ने पैर धोए थे

Image Source: pti

इसके अलावा पोप फ्रांसिस ने 2016 में रोम के बाहरी इलाके में एक आवास सुविधा में रह रहे शरणार्थियों के भी पैर धोएं थे

Image Source: pti

उस समय पोप फ्रांसिस ने 11 शरणार्थियों के पैर धोकर पवित्र गुरुवार मनाया था

Image Source: pti

इन शरणार्थियों में मुस्लिम, हिंदू, कैथोलिक और कॉप्टिक ईसाई भी थे

Image Source: pti