कैसे होता है नए पोप का चुनाव?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है

Image Source: pti

आज 21 अप्रैल को पोप फ्रांसिस ने 88 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली

Image Source: pti

बता दें कि पोप फ्रांसिस लंबे समय से बिमार चल रहे हैं हालांकि पोप ने ईस्टर पर लोगों को सामने आकर बधाई भी दी थी

Image Source: pti

कैथोलिक परंपरा के अनुसार नए पोप का चुनाव एक खास प्रक्रिया के अनुसार हाेता है

Image Source: pti

नए पोप का चुनाव की प्रक्रिया को पोप कॉन्क्लेव नामक प्रक्रिया कहा जाता है

Image Source: pti

नए पोप का चुनाव कार्डिनल्स यानी कैथोलिक चर्च के सबसे उच्च पद वाले पादरी करते हैं, ये कार्डिनल्स एक सीक्रेट बैलेट से वोट करते हैं

Image Source: pti

नए पोप के चुनाव में हर दिन वोटिंग चलती है यह वोटिंग जब तक चलती है जब तक किसी को दो-तिहाई वोट नहीं मिल जाते हैं

Image Source: pti

इस प्रक्रिया के लिए स्पेशल मॉर्निंग गेदरिंग होती है, जहां 120 कार्डिनल सिस्टिन चैपल में इकट्ठा होते हैं

Image Source: pti

यही 120 कार्डिनल्स नए पोप का चुनाव करते हैं

Image Source: pti