पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को अपना अत्याधुनिक लड़ाकू विमान F-35 देने की पेशकश की है
Image Source: PTI
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद घोषणा की कि अमेरिका भारत को उनका स्टील्थ फाइटर बेचने के लिए तैयार है
Image Source: PTI
स्टील्थ फाइटर आने के बाद भारत इन विमानों वाले देशों के एलीट क्लब में शामिल हो जाएगा
Image Source: PTI
ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि एक F-35 फाइटर जेट की कीमत कितनी है
Image Source: PTI
F-35 लाइटनिंग-II एक अत्याधुनिक पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर विमान है
Image Source: PTI
वहीं किसी भी पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट को बनाने में भारी-भरकम खर्च आता है
Image Source: PTI
ऐसे में एक F-35 की कीमत लगभग 700 मिलियन डॉलर होती है
Image Source: PTI
इसके अलावा F-35 को अमेरिका की लॉकहीड मार्टिन ने विकसित किया है
Image Source: PTI
यह फाइटर कांबेट मिशनों को अंजाम देने के लिए डिजाइन किया गया है, यह एयर टू एयर, एयर टू ग्राउंड और इंटेलिजेंस जानकारी इकट्ठा कर मिशन को अंजाम दे सकते हैं