किस ग्रह पर आते हैं सबसे ज्यादा तूफान?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

दुनियाभर में हर साल कोई न कोई तूफान आता है

Image Source: PEXELS

कई तूफान काफी कमजोर होते हैं तो कई तूफान बहुत खतरनाक होते हैं

Image Source: PEXELS

वहीं दुनिया का सबसे खतरनाक तूफान भोला चक्रवाती को माना जाता है

Image Source: PEXELS

भोला चक्रवाती तूफान बांग्लादेश में 1970 में आया था, जिसमें लगभग 5 लाख लोगों की मृत्यु हुई थी

Image Source: PEXELS

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि सबसे ज्यादा तूफान किस ग्रह पर आते हैं

Image Source: PEXELS

सौरमंडल (solar system) के सभी ग्रहों में से सबसे ज्यादा तूफान नेपच्यून पर आते हैं

Image Source: PEXELS

वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि नेपच्यून पर हर चार से छह साल में नए तूफान आते हैं और हर तूफान छह साल तक चलता है

Image Source: PEXELS

वहीं नेपच्यून पर सौरमंडल की सबसे तेज हवाएं चलती हैं, जो 1,600 मील प्रति घंटे तक पहुंचती हैं

Image Source: PEXELS

इसके अलावा सबसे ज्यादा तूफान आने वाला दूसरा ग्रह बृहस्पति है