बरमूडा ट्रायंगल में कैसे गायब हो जाते हैं प्लेन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@Ryx_8k

कई बार आपने बरमूडा ट्रायंगल का नाम सुना होगा

Image Source: x/@Ryx_8k

दरअसल बरमूडा ट्रायंगल को डेविल्स ट्रायंगल भी कहा जाता है

Image Source: x/@लाइफऑफबोच

ऐसा माना जाता है कि बरमूडा ट्रायंगल लोगों और चीजों को निगल लेता है

Image Source: x/@शिग्गाजेआर

यह नॉर्थ अटलांटिक आईलैंड में एक मिस्टीरियस जगह है

Image Source: x/@रोनस्पिरिट

बताया जाता है कि इस जगह कई जहाज और विमान गायब हो गए, जिनका नामो निशान तक नहीं मिला

Image Source: x/@लाइफऑफबोच

ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है

Image Source: x@Ryx_8k

दरअसल इस जगह चीजें गायब हो जाने के कई कारण बताए जाते हैं

Image Source: x@लाइफऑफबोच

इन कारणों में यहां का तेज तूफान, खराब मौसम, मैग्नेटिक फील्ड की खराबी शामिल हैं

Image Source: x/@शिग्गाजेआर

बरमूडा ट्रायंगल में आने से प्लेन सही तरह से नेविगेशन नहीं कर पाते और रास्ता भटक जाते हैं

Image Source: x/@रोनस्पिरिट