प्लेन की टंकी कितने लाख लीटर में होती है फुल?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

फ्लाइट टेकऑफ से ठीक पहले एयरपोर्ट पर टैंकरों के जरिए विमान में फ्यूल भरा जाता है

Image Source: pexels

प्लेन का टैंक कितना बड़ा होगा, ये उसके साइज और मॉडल पर निर्भर करता है

Image Source: pexels

दुनिया के सबसे बड़े पैसेंजर प्लेन एयरबस A380 कि फ्यूल टैंक कैपिसिटी लगभग 323,591 लीटर होती है

Image Source: pexels

बोइंग 747, जो एक लंबी दूरी का विमान है, उसमें लगभग 182,000 लीटर फ्यूल आता है

Image Source: pexels

छोटे प्लेनों जैसे प्राइवेट जेट या क्षेत्रीय विमान में केवल 4000 से 5000 लीटर फ्यूल आता है

Image Source: pexels

मिड-साइज प्लेन की टंकी, जिनमें 100–150 यात्री बैठ सकते हैं, उसकी क्षमता 26,000 से 30,000 लीटर तक होती है

Image Source: pexels

एक औसत विमान लगभग 2400 लीटर फ्यूल प्रति घंटे उड़ान में खर्च करता है

Image Source: pexels

प्लेन में फ्यूल इंडिकेटर होता है, जैसे ही फ्यूल कम होता है, पायलट कंट्रोल रूम को अलर्ट भेज देता है

Image Source: pexels

अगर आसमान में फ्यूल खत्म हो जाए तो एक विशेष विमान फ्यूल लेकर हवा में भेजा जाता है और एक सेंसर नोजल के जरिए फ्यूल ट्रांसफर होता है

Image Source: pexels