पेरू की एक नदी के पानी का रंग लाल है

इस नदी का नाम कुस्को नदी है

पानी का रंग लाल होने के कारण इस नदी को खून की नदी भी कहा जाता है

इस नदी का पानी साल के कुछ महीने ही लाल रहता है

दरअसल, कुस्को नदी का इलाका बलुआ पत्थरों की वजह से जाना जाता है

इन पत्थरों में लौह ऑक्साइड भरा हुआ होता है

बारिश होने पर लौह ऑक्साइड से भरी चट्टान नदी के तल में बहने लगती हैं

जिससे नदी का पानी लाल या गुलाबी रंग का हो जाता है

कुस्को नदी पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है

दूर दूर से लोग पेरू में इस नदी को देखने आते हैं.