राजस्थान के किस गांव के लोग रातों रात हो गए थे गायब

पृथ्वी पर अनेक अजीबो गरीब किस्से सुनने को मिलते हैं

आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जहां से रातों रात लोग गायब हो गए ते

राजस्थान के कुलधरा गांव की कहानी रहस्यमयी और रोमांचक है

यह गांव जैसलमेर के पास स्थित है

इस गांव को 13वीं सदी में पालीवाल ब्राह्मणों ने बसाया था

एक रात गांव के सभी लोग अचानक गायब हो गए

कहा जाता है कि गांव के लोग एक जमींदार के अत्याचार से परेशान थे

उन्होंने गांव छोड़ने का निर्णय लिया और रातोंरात चले गए

गांव छोड़ते समय उन्होंने श्राप दिया कि यहां कोई नहीं बस पाएगा