इस जानवर का मांस सबसे ज्यादा खाते हैं अमेरिका के लोग अमेरिका में मांस का सेवन बड़े पैमाने पर किया जाता है आज हम आपको बताते हैं कि अमेरिका में किस जानवर का मांस सबसे खाया जाता है साल 1990 तक अमेरिका में बीफ का सेवन काफी ज्यादा मात्रा में किया जाता था प्यू रिसर्च सेंटर की अनुसार इस समय यहां पर चिकन सबसे ज्यादा खाए जाने वाला मांस है अमेरिका में ब्रोइलर चिकन को लोग बड़ी चाव से खाते हैं इसके बाद दूसरे नम्बर पर बीफ का नाम आता है बीफ को यहां बर्गर, स्टेक और बारबेक्यू के रूप में खाया जाता है तीसरे नम्बर पर यहां सुअर का मांस पोर्क भी बड़े पैमाने पर खाया जाता है इसके अलावा भेड का मटन और बाकी जानवरों का मांस भी खाया जाता है