Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

दुनियाभर के देशों में अलग और अनोखे रीति रिवाज हैं

Image Source: freepik

हालांकि क्या आपने कभी जानवरों के खून निकालकर पीने की परंपरा के बारे में सुना है

Image Source: freepik

अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं एक ऐसी जगह जहां के लोग जानवरों का खून निकालकर पीते हैं

Image Source: x/@OfficialUdiBoy

दरअसल इथियोपिया में बोदी जनजाति एक ऐसी जनजाति है जहां के लोग एक प्रतियोगिता जीतने के लिए ऐसा करते हैं

Image Source: x/@AfricaInFocus_

इस प्रतियोगिता में जो सबसे मोटा इंसान होता है वही जीतता है

Image Source: x/@OfficialUdiBoy

तो वहीं इसमें भाग लेने वाले लोग अपने वेट को बढ़ाने के लिए 6 महीने अच्छी खासी डाइट लेते हैं

Image Source: freepik

इस प्रतियोगिता में वजन बढ़ाने के लिए किसी भी महिला के साथ कोई भी संबंध बनाना और घर से निकलना मना होता है

हालांकि इसी डाइट में यह लोग वजन बढ़ाने के लिए गाय के दूध में उसका खून मिलाकर पीते हैं

Image Source: freepik

यह जनजाति अफ्रीका के इथियोपिया में ओमो घाटी के जंगलों में रहती है

Image Source: x/Afrika Stories