इन जगहों पर सनराइज देखने पहुंचते हैं लोग सनराइज प्रकृति की एक अलग खूबसूरती दिखाता है उगते हुए सूरज का नजारा किसी भी जगह को और अत्यधिक खूबसूरत बना देता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे अधिक लाेग सनराइज देखने कहां पहुंचते हैं सनराइज देखने के लिए कई लोग उत्तराखंड के मसूरी में जॉर्ज एवरेस्ट हाउस पहुंचते हैं ऐसा माना जाता है कि यहां का सनराइज देश के सबसे खूबसूरती में से है देश में सबसे पहले सनराइज नॉर्थ-ईस्ट में दिखाता हैं यहां आप मेघालय में शिलांग लेक जाकर सनराइज देख सकते हैं कन्याकुमारी में सनसेट के साथ सनराइज बहुत खूबसूरत होता हैं यहां आप लक्षद्वीप सागर पश्चिम घाट की आखिरी रेंज से सनराइज देख सकता है