जब लोग सोचते हैं, तो पेन-पेंसिल चबाना आम बात है

ऐसा करने से ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है

कुछ लोग इसे तनाव कम करने का तरीका मानते हैं

दिमाग को शांत रखने के लिए ये एक आदत बन जाती है

पेन-पेंसिल चबाने से दिमाग सक्रिय रहता है

ये एक प्रकार की बेहोशी की आदत होती है

इससे मानसिक थकान कम होती है

लोग इसे अपनी सोच को व्यवस्थित करने के लिए करते हैं

कई बार ये तनाव का संकेत भी हो सकता है

बच्चों में ये आदत ज्यादा देखी जाती है