चीन में पैंगोलिन नाम के जीव की तस्करी बहुत ज्यादा की जाती है

दरअसल, चीन इस जीव से दवाई बनाई जाती है

जो पुरुषों और महिलाओं से जुड़ी समस्याओं में काम आती हैं

प्रेगनेंसी के बाद चीन में महिलाओं को इसका मांस खिलाया जाता है

इसके ऊपरी कवच और मांस के लिए इस जीव को मारा जाता है

पैंगोलिन का कवच केराटिन से बना होता है

चीन में इस जीव को कढ़ाई में जिंदा ही डालकर पका देते हैं

इसके बाद इस जीव के शरीर से कवच को अलग किया जाता है

चीन में पैंगोलिन के 1Kg मांस की कीमत करीब 30 से 40 हजार रुपये होती है

इसकी हड्डियों और मांस से भी कई तरह की दवाइयां बनाई जाती हैं