भारत के मुकाबले कितनी है पाकिस्तान के नेताओं की सैलरी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABPLIVE AI

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था काफी खराब हालात में चल रही है

Image Source: ABPLIVE AI

वहां की अर्थव्यवस्था को लेकर पाकिस्तान सरकार कई देशों से लोन भी लेती है

Image Source: ABPLIVE AI

इसी बीच कुछ समय पहले पाकिस्तान में नेताओं की सैलरी बढ़ाने को लेकर विधेयक भी पारित हुआ था

Image Source: ABPLIVE AI

इस विधेयक में पाकिस्तानी सांसदों का वेतन दोगुने से भी ज्यादा कर दिया गया था

Image Source: ABPLIVE AI

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के नेताओं की सैलरी भारत के मुकाबले कितनी है

Image Source: ABPLIVE AI

पाकिस्तान के सांसदों को पहले 2,18,000 पाकिस्तानी रुपये सैलरी मिलती थी

Image Source: ABPLIVE AI

यह सैलरी विधेयक पारित होने के बाद बढ़ाकर 5,19,000 पाकिस्तानी रुपये कर दी गई

Image Source: ABPLIVE AI

पाकिस्तान में नेताओं की यह सैलरी भारतीय रुपये में लगभग 1.62 लाख रुपये के बराबर है

Image Source: ABPLIVE AI

वहीं भारत में संसद सदस्यों अधिनियम, 1954 के तहत प्रति माह 1 लाख रुपये का वेतन और अन्य भत्ते दिए जाते हैं

Image Source: ABPLIVE AI