पाकिस्तान के पास कौन सा रडार सिस्टम है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है

Image Source: ABP LIVE AI

पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने 26 टूरिस्टों को कायराना हमले में मारा है

Image Source: ABP LIVE AI

22 अप्रैल को हुए इस हमले के तार पाकिस्तानी आतंकवादियों से जुड़ रहे हैं

Image Source: ABP LIVE AI

इस तनाव के बीच पाकिस्तान भारत के साथ युद्ध की पूरी तैयारी में भी लगा हुआ है

Image Source: ABP LIVE AI

चलिए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के पास कौन सा रडार सिस्टम है

Image Source: ABP LIVE AI

पाकिस्तान के पास टीपीएस-77 मल्टी रोल रडार है जो एयर ट्रैफिक पर नजर रख रहा है

Image Source: ABP LIVE AI

पाकिस्तान को भारत की एयर स्ट्राइक का डर सता रहा है इसलिए उसने टीपीएस-77 रडार को बॉर्डर से महज 58 किमी की दूरी पर तैनात कर दिया है

Image Source: ABP LIVE AI

यह रडार लगभग 450 किमी की दूरी पर उड़ती वस्तुओं का पता लगा सकती है और
30,500 मीटर तक की ऊंचाई पर उड़ती वस्तु को यह ट्रैक कर सकती है

Image Source: ABP LIVE AI

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत के सख्त रवैये के कारण पाकिस्तान ने सिंध के उमरकोट जिले की छावनी में यह रडार तैनात कर दी है

Image Source: ABP LIVE AI