हरिद्वार में बनी हैं पाकिस्तान के इन शहरों के नाम पर इमारतें

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABPLIVEAI

हरिद्वार में आपको भारत सहित पाकिस्तान के शहरों के नाम पर बनी इमारतें देखने को मिलती हैं

Image Source: ABPLIVEAI

चलिए आपको उन इमारतों के बारे में बताते हैं जिनका नाम शहरों के नाम पर रखा गया है

Image Source: ABPLIVEAI

इसमें सबसे पहला नाम आता है लाहौर हाउस का यह हरिद्वार की फेमस इमारतों में से एक है

Image Source: ABPLIVEAI

हरिद्वार में लाहौर हाउस नाम का एक धर्मशाला है जो पाकिस्तान का फेमस शहर है

Image Source: ABPLIVEAI

ऐसा इसलिए है क्योंकि लाहौर अखंड भारत का हिस्सा था वहां से हिंदू हरिद्वार आते थे

Image Source: ABPLIVEAI

पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी के नाम से हरिद्वार में रावलपिंडी धर्मशाला भी है

Image Source: ABPLIVEAI

आपको हरिद्वार में अफगानिस्तान के शहर कंधार के नाम पर कंधारी धर्मशाला मिल जाएगा

Image Source: ABPLIVEAI

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के नाम पर सिंध भवन हरिद्वार में है यह भी धर्मशाला है

Image Source: ABPLIVEAI

इन भवनों की सबसे खास बात यह है कि इनका निर्माण उन्हीं शहरों के लोगों ने चंदा करके हरिद्वार में बनवाया था

Image Source: ABPLIVEAI