इस मुस्लिम देश में भी होती है पकड़ौआ शादी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

आपने बिहार में होने वाले पकड़ौआ शादी के बारे में सुना ही होगा

Image Source: pixabay

बिहार में अच्छी नौकरी करने वाले लड़कों को पकड़कर जबरदस्ती उनकी शादी करा दी जाती है

Image Source: pixabay

चलिए आज हम आपको उस मुस्लिम देश के बारे में बताते हैं जहां लड़कियों की पकड़ौआ शादी होती है

Image Source: pixabay

कई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि किर्गिस्तान में बड़ी संख्या में पकड़ौआ शादी होती है

Image Source: pixabay

डेमोग्राफी जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार यहां के ग्रामीण इलाकों में हर 3 में से 1 शादी पकड़ौआ होती है

Image Source: pixabay

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यहां गांवों में करीब 60 प्रतिशत शादी पकड़ौआ तरीके से ही हुई है

Image Source: pixabay

किर्गिस्तान में शादी के इस अनोखे परंपरा को काचु के नाम से जाना जाता है

Image Source: pixabay

काचु शब्द का मतलब होता है पकड़ो और भाग निकलो, इसमें ग्रुप बनाकर लड़कियों की तलाश की जाती है

Image Source: pixabay

किर्गिस्तान की इस पकड़ौआ शादी में आमतौर पर कम उम्र और गरीब घरों की लड़कियों को निशाना बनाया जाता है

Image Source: pixabay